हल्द्वानी में दो महीने से लापता वृद्धा का शव सड़ी-गली हालत में घर से करीब डेढ़ किमी दूर स्थित तालाब से बरामद हुआ है। काठगोदाम थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी 85 वर्षीय जीवंती सुयाल पत्नी स्व.पूर्णानंद बीती 26 नवंबर को दवा लेने के लिए घर से निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर 27 नवंबर को बहू ने काठगोदाम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बीती 25 जनवरी को जीवंती का शव घर से करीब डेढ़ किमी दूर देवला मल्ला में बंद पड़े जय मां काली स्टोन क्रशर के पास बने तालाब से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काठगोदाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लिया। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया।
लापता बुजुर्ग महिला का शव 61 दिन बाद तालाब से हुआ बरामद
RELATED ARTICLES







