सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में देहरादून संभाग के केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। केवि के 10वीं और 12वीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा। केवि संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त डॉ. सुकृति रैवानी ने बताया, 44 केवि में 12वीं के 3045 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इसमें 3038 छात्र-छात्राएं पास हुए। जबकि, 37 छात्रों का परिणाम 100 फीसदी रहा। वहीं, 10वीं के 45 केवि में 3100 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें से 3098 छात्र पास हुए। 43 छात्रों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। डॉ. सुकृति रैवानी का कहना है कि संभाग के विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं।
शतप्रतिशत रहा केंद्रीय विद्यालय संभाग का परिणाम
RELATED ARTICLES