नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के खुटियाखाल में बृहस्पतिवार की सुबह वन विभाग के पिंजरे में फंसे तेंदुए को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट टीम के साथ पहुंचे। रेंजर भट्ट ने बताया कि खुटियाखाल से एक और तेंदुआ पकड़ा गया है। तेंदुए को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा है। डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजने के बाद ही तेंदुआ पता चल पाएगा की तेंदुआ आदमखोर है की नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक छह तेंदुए पकड़े जा चुके हैं। विभाग की टीम लगातार गश्त पर लगी हुई है।
संख्या पहुंची छह धारी ब्लॉक में एक और तेंदुआ पिंजरे में कैद
RELATED ARTICLES







