मध्य क्षेत्रीय परिषद की 17वीं स्थायी समिति की आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली बैठक में उत्तराखंड की ओर से मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए तय जनसंख्या मानकों में संशोधन सहित कई प्रस्ताव रखे जाएंगे।स्थायी समिति की बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना, आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों के पुनर्निर्माण के लिए मानकों में संशोधन का प्रस्ताव भी आ सकता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में उत्तराखंड सरकार की ओर से कई अहम मुद्दे रखे जाएंगे।मध्य क्षेत्रीय परिषद में उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं, परिषद का उद्देश्य राज्यों के बीच आपसी समन्वय, विकास कार्यों की समीक्षा और साझा समस्याओं के समाधान के लिए ठोस निर्णय लेना है। बैठक में उत्तराखंड के सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम सहित छह वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
बैठक आज मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए तय जनसंख्या मानकों में संशोधन का आ सकता है प्रस्ताव
RELATED ARTICLES







