विद्यालय परिसर में घुस कर प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षिका के साथ मारपीट व छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला की प्रधानाध्यापक उषा देवी निवासी माधोवाला डोईवाला ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे वह अपने पुत्र के साथ विद्यालय पहुंची थी। प्रार्थना सभा के दौरान मोहम्मद सरफराज उर्फ मोनू निवासी तेलीवाला विद्यालय परिसर में आया और छात्राओं पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं विद्यालय का फर्नीचर भी तोड़ने लगा।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि जब सरफराज को रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके और शिक्षक कमल कांबोज, जयपाल सिंह के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विद्यालय में आग लगाने की धमकी देने लगा। मारपीट से उनको और पुत्र को काफी चोटें आईं हैं। आरोपी सरफराज कोई बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है। संवाद
कोतवाली पहुंचे लोग, दर्ज कराया विरोध
राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में युवक द्वारा शिक्षकों के साथ मारपीट और अभद्र टिप्पणी के विरोध में शिक्षक व कुछ अन्य संगठनों के सदस्य कोतवाली पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। शिक्षक संगठनों की ओर से उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला को इस बाबत शिकायत की गई है। अवगत कराया गया है कि शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की घटना से भय का माहौल बना हुआ है। शिक्षक समुदाय अपने सुरक्षा के प्रति चिंतित है। प्रधानाध्यापक उषा देवी ने बताया कि शुक्रवार को वह उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाएंगी।







