भवाली-अल्मोड़ा-ज्योलीकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों और यात्रियों को जल्द जाम की समस्या से निजात मिलेगी। एनएच विभाग की ओर से 12 करोड़ की लागत से ज्योलीकोट-भूमियाधार के मध्य दो और गरमपानी-दोपाखी के मध्य दो टू-लेन पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।चार टू-लेन पुलों के बनने से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, धारचूला, भवाली, हल्द्वानी और चारधाम की तरफ आने और जाने वाले यात्रियों और सैलानियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभाग की ओर से रामगाढ़ नदी के ऊपर 36 मीटर, दोपाखी के पास 9.3 मीटर और भूमियाधार के पास 15-15 मीटर के दो टू-लेन पुल बनाए जा रहे हैं। एनएच के सहायक अभियंता प्रकाश सिंह रौतेला ने बताया कि चार नए टू लेन पुलों के बनने से जाम से छुटकारे के साथ ही आवाजाही सुगम होगी।
12 करोड़ से बनेंगे चार टू-लेन पुल ज्योलीकोट से गरमपानी तक हल होगी जाम की समस्या
RELATED ARTICLES







