उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने आसपास हो रहे खनन से डाकपत्थर बैराज को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई थी। निगम ने एसडीएम को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की थी। 10 मई को जिला प्रशासन को लिखे पत्र में यूजेवीएनएल ने बताया कि डाकपत्थर बैराज की डाउनस्ट्रीम में खनन किया जा रहा है। बताया कि आसपास खनन से बैराज की संरचना को नुकसान पहुंचने से जल विद्युत की हानि हो सकती है। एसडीएम विनोद कुमार ने बैराज के आसपास हो रहे खनन मामले का संज्ञान लिया है।
उन्होंने जल विद्युत निगम लिमिटेड को खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। उनका कहना है कि निगम को अभियान चलाने या त्वरित कार्रवाई की स्थिति में प्रशासन सुरक्षा मुहैया करवाएगा। सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर खनन करने वाले उनके साथ अभद्रता, गाली-गलौज और धमकी देते हैं। एसडीएम ने बताया कि यूजेवीएनएल के पास अभियान चलाने या कार्रवाई के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अभियान चलाने या त्वरित कार्रवाई करने की स्थिति में निगम को प्रशासन सुरक्षा मुहैया करवाएगा।