Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने को जारी होंगे नोटिस

सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने को जारी होंगे नोटिस

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन सभागार में हुई क्राइम बैठक और पुलिस कर्मचारी सम्मेलन में अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि करबला, धारानौला में सड़क किनारे लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के लिए जारी नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद भी वाहन नहीं हटाने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि करबला से धारानौला सिकुड़ा बैंड तक सड़क किनारे लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। यदि फिर भी वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को हटाया नहीं जाता है तो पुलिस वाहनों को क्रेन से हटाकर पुलिस लाईन डंपिग जोन में डाल देगी। उन्होंने जिले के सभी थानों में दर्ज अपराधों की समीक्षा की। संबंधित सर्किल सीओ, थाना प्रभारियों को विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी थाना, एएनटीएफ, शाखा प्रभारी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष मदन पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित
अल्मोड़ा। भतरौजखान थानाध्यक्ष एसआई मदन मोहन जोशी को सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ चुना गया। एसएसपी ने उन्हें पुरस्कृत किया। इसके अलावा दस अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments