महिला ने पुलिस को दी तहरीर, जांच शुरू ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का झांसा देकर एक महिला से 33 हजार रुपये ठग लिए गए। महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी पूनम का शहर में एक बैंक में खाता है। महिला कुछ दिन से पुरानी स्कूटी खरीदना चाहती थी। महिला ने ओएलक्स पर एक पुरानी स्कूटी का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में पुरानी स्कूटी की कीमत 38 हजार रुपये बताई गई थी। महिला ने विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर फोन किया। स्कूटी विक्रेता ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में तैनात है। उसे पुरानी स्कूटी बेचकर कार खरीदनी है। महिला ने फोटो देखकर स्कूटी को पसंद कर लिया। महिला ने बताया कि वह इसे 33 हजार रुपये में खरीदना चाहती है।
जिस पर पुलिसकर्मी बने व्यक्ति ने 33 हजार रुपये में इसे बेचने की हामी भर दी। उसने शर्त रखने हुए बताया कि वह स्कूटी की कीमत बैंक अकाउंट में पहले लेगा। फिर उनके पते पर वह स्कूटी भिजवा देगा। झांसे में आकर महिला ने उसके बैंक खाते में 33 हजार रुपये डाल दिए, उसने 15 मई को उनके घर स्कूटी की डिलीवरी का भरोसा दिया था। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी जब स्कूटी नहीं आई तो महिला ने उस नंबर पर फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। इसके बाद महिला को ठगी होने का पता चला। महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।