बागेश्वर। जिले में मौसम के करवट बदलने का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। सोमवार रात बागेश्वर-कांडा मोटर मार्ग पर तेज हवा से चीड़ का विशाल पेड़ टूट कर गिर गया। देर रात दमकल कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर यातायात सुचारू करवाया। सोमवार शाम जिले में कई जगहों पर तेज हवाएं चलीं। इसी दौरान छाती-मनकोट के समीप चीड़ का पेड़ टूट कर बीच सड़क पर जा गिरा। पेड़ गिरने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। सूचना मिलने के बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कटिंग मशीनों की मदद से पेड़ को काटकर यातायात सुचारू कराया। करीब दो घंटे बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। फायर सर्विस की टीम में एलएफएम नवीन चंद्र, गणेश कुमार, चालक चंद्र प्रकाश, दीपक कुमार, हिमांशु पाठक, काजल और अंजना शामिल थे।
बाधित हुआ यातायात सड़क पर गिरा पेड़
RELATED ARTICLES