Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डरेडियोलॉजिस्ट मातृत्व अवकाश पर होने के कारण नहीं हो पा रहे अल्ट्रासाउंड

रेडियोलॉजिस्ट मातृत्व अवकाश पर होने के कारण नहीं हो पा रहे अल्ट्रासाउंड

रेडियोलॉजिस्ट के मातृत्व अवकाश पर होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। इससे केंद्र में आने वाली गर्भवतियों व मरीजों को निराशा हाथ लग रही है। अंतत: उन्हें निजी केंद्रों में जाना पड़ रहा है। सीएचसी डोईवाला की प्रतिदिन की ओपीडी 300 के लगभग है। इनमें 15 से 20 लोगों को समस्या व जरूरत के आधार पर चिकित्सक अल्ट्रासाउंड की सलाह देते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रेडियोलॉजिस्ट वर्तमान में प्रसव अवकाश पर हैं। इससे सबसे अधिक दिक्कतें गर्भवती महिलाओं को हो रही है। सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से निजी केंद्र मनमानी दरों पर अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं।

ऐसे में अल्ट्रासाउंड कराने आ रहे कई मरीज बैरंग लौट रहे हैं। समाजसेवी लोकहितकारी परिषद के अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता, किसान सैनिक मंच के संरक्षक उदयचंद पाल और समाजसेवी ईश्वरचंद अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग से रेडियोलॉजिस्ट की जल्द तैनाती करने की मांग की है। सीएचसी में तैनात रेडियोलॉजिस्ट मैटरनिटी लीव पर हैं। हमारी ओर से उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जल्द डोईवाला सीएचसी में रेडियोलॉजिस्ट देने की मांग की गई है। – डॉ. केएस भंडारी, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी डोईवाला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments