अल्मोड़ा। पुलिस ने जैंती से दन्यां जा रहे एक पिकअप में लदी शराब की 42 पेटियां पकड़ीं हैं। आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। गरुड़ाबांज तिराहे पर एक पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। उसमें शराब की पेटियां मिलीं। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह जैंती से वाहन में शराब भरकर पनुवानौला पहुंचाने की फिराक में था। दन्यां के थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि आरोपी को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है।
पिकअप में लदी शराब की 42 पेटियां पकड़ीं
RELATED ARTICLES