काशीपुर। भीषण गर्मी में ओवरलोड और लो वोल्टेज की समस्या बढ़ने के कारण लाइनों में फाल्ट और बिजली की आंख मिचौली ने उपभोक्ताओं की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार की रात मानपुर बिजली घर, महुआखेड़ा गंज, प्रतापपुर, कुंडेश्वरी बिजली घर ओवरलोड होने पर बार-बार बिजली लाइन ट्रिप होती रही। बार-बार बिजली आपूर्ति ठप होने पर उपभोक्ता पसीने से तरबतर रहे। जानकारी करने पर ऊर्जा निगम के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने पर बताया कि 33 हजार वाली लाइन में करीब 31 हजार और 11 हजार केवी लाइन में 9500 वोल्टेज आ रही है। लोड बढ़ने पर लाइन ट्रिप हो रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि इतनी गर्मी में दिन तो जैसे-तैसे कट जा रहा है, लेकिन रात में बार-बार बिजली की आंख मिचौली के कारण उपभोक्ता परेशान हैं।
ट्रांसफार्मर फुंकने से लाखों की चपत
काशीपुर। ओवरलोड के कारण बुधवार की रात 250 केवी का ट्रासंफार्मर फुंक गया था। इससे रात भर उपभोक्ता बिना बिजली के रहे। अगले दिन नया ट्रांसफार्मर लगने पर उन्हें राहत मिल सकी थी। इससे पहले रामनगर रोड पर दो ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। इससे विभाग को लाखों रुपये की चपत लग रही है। पक्काकोट और मानपुर बिजलीघर में लाइनों की क्षमता वृद्धि की जा रही है। यह कार्य समाप्त होने वाला है। शीघ्र ही उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मुहैया होने लगेगी। – विवेक कांडपाल, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम काशीपुर







