पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में सोमवार 27 मई को बड़ा हादसा हो गया. यहां पोकलैंड मशीन पहाड़ से गिरी चट्टान की चपेट में आ गई। जिससे पोकलैंड मशीन करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाईवे पर एलागाड़ के पास हुई। बताया जा रहा है कि टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाईवे पर एलागाड़ के पास कार्य किया जा रहा था तभी अचानक पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा पोकलैंड मशीन पर गिरा, जिससे पोकलैंड मशीन सीधे खाई में गिर गई। हादसा इतनी तेजी के साथ हुआ कि पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर को संभलने का मौका तक भी नहीं मिला और वो भी सीधे पौकलैंड के साथ खाई में जा गिरा।
ये हादसा सुबह 6 बजे के आसपास को बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही 11 वाहिनी एसएसबी के एसी जुबैर अहमद और उनके साथ 15 जवान, तहसीलदार राम प्रसाद आर्या, पुलिस के एसाई प्रदीप कुमार और हिलवेज के अधिकारी मौके में पहुंचे। एसएसबी और पुलिस की टीम ने शव को खाई से निकालकर धारचूला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक का नाम श्यामलाल (28) है, जो हिमाचल प्रदेश के चंबा का रहने वाला था। श्यामलाल हिलवेज कंपनी में पोकलैंड ऑपरेटर था। पहाड़ी से मालबा गिरने के कारण हाईवे काफी देर तक बाधित हो गया जिसे साफ करने में प्रशासन की टीम लगी हुई है। इस सड़क के बंद होने से आदि कैलाश और पंचाचुली के यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोग सुबह 6 बजे से फंसे हुए है।







