बागेश्वर। नौ जून को साइक्लिंग एसोसिएशन बागेश्वर राष्ट्रीय स्तर की साइक्लिंग प्रतियोगिता कराने जा रहा है। 40 किमी की प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। प्रतियोगिता में 60 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्ग में होगा। पुरुष ओपन में 19 वर्ष से अधिक और महिला ओपन में 15 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। पुरुष जूनियर वर्ग में भागीदारी के लिए 19 साल से कम और सब जूनियर में 16 साल से कम उम्र निर्धारित की गई है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय किशोर वर्मा ने बताया कि साइकिल दौड़ का शुभारंभ पर्यटक आवास गृह बागेश्वर से एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि साह, सचिव आलोक खेतवाल समेत अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में होगा।
दफौट मोटर मार्ग से साइकिल सवार जेठाई होकर कांडा निकलेंगे। कांडा पड़ाव में महाकाली मंदिर के समीप समापन होगा। पुरुष ओपन वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले को 15,000, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 11,000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 7,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। महिला ओपन वर्ग और पुरुष जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल करने पर 11,000 , दूसरा स्थान हासिल करने पर 7,000 और तीसरे स्थान हासिल करने पर 5,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। सब जूनियर वर्ग में विजेता को 7,000, उपविजेता को 5,000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 3,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
ऋषिकेश-देहरादून-हिमाचल से हुए पंजीकरण
बागेश्वर। उपाध्यक्ष वर्मा ने बताया कि साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। ऋषिकेश, देहरादून और हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों के आवेदन आए हैं। दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से भी पंजीकरण होने की उम्मीद है।







