Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधअमेरिका में किया था करोड़ों का कारोबार हल्द्वानी का इंटरनेशनल ड्रग डीलर...

अमेरिका में किया था करोड़ों का कारोबार हल्द्वानी का इंटरनेशनल ड्रग डीलर पकड़ा गया

अमेरिका से जमानत मिलने के बाद बनमीत भारत आ गया था। ईडी को जब इसकी जानकारी लगी तो वह बनमीत को खोजने में लग गई। बनमीत को पकड़ने के लिए ईडी ने पिछले महीने हल्द्वानी में उसके घर में छापा मारा था। इस दौरान ईडी उसके भाई परविंदर सिंह को गिरफ्तार करके ले गई। सूत्रों के अनुसार बनमीत ने अपने भाई से संपर्क किया था। इसके बाद ईडी को पता चला कि बनमीत हल्द्वानी आने वाला है। टीम उसके घर के आसपास रहकर निगरानी रख रही थी। अमेरिका से जमानत पर छूटकर आए हल्द्वानी के इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया बनमीत नरूला के पीछे कई दिनों से ईडी लगी थी। भारत आने के बाद वह कहां गायब हो गया। इसका पता लगाने के लिए ईडी लंबे समय से हल्द्वानी में डेरा डाले हुए थी। सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व घर पहुंचते ही ईडी बनमीत को जांच के लिए अपने साथ ले गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

फार्मा फैक्टरी खोली बाद विदेश चला गया था बनमीत
बनमीत 12 साल पहले हल्द्वानी छोड़कर बाहर चला गया। इसके बाद शादी के लिए शहर लौटा। शादी के बाद वह विदेश में ही रहा। हल्द्वानी छोड़ने से पहले ही उसने अपने भाई के साथ मिलकर रुद्रपुर सिडकुल में फार्मा फैक्टरी की शुरुआत की थी। बनमीत सिंह की शिक्षा हल्द्वानी के निजी स्कूल से पूरी हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नकली दवाएं बनाने के चलते सिडकुल स्थित उसकी फैक्टरी को बंद कर दिया गया। बनमीत का परिवार हल्द्वानी के प्रतिष्ठित परिवारों में शामिल है। उसके पिता सुरजीत सिंह नरूला पूर्व में पहलवान रहने के साथ-साथ आयरन मैन ऑफ कुमाऊं का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं और कॉलोनी में ही डेंटल क्लीनिक चलाती हैं।

बनमीत के घर पूर्व में आ चुकी है सीबीआई
जनवरी 2023 में जब बनमीत ने अमेरिका में ड्रग तस्करी को लेकर अपना जुर्म स्वीकार किया था। इसके बाद हल्द्वानी में उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जाने लगा। नैनीताल जिले में उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज नहीं है। बताते हैं कि जुर्म स्वीकार करने के बाद जांच एजेंसी सीबीआई भी उसके घर पहुंची थी।

नरूला बंधुओं पर प्रतिबंधित दवाओं और ड्रग्स तस्करी का आरोप
बनमीत के भाई परविंदर सिंह पर मादक पदार्थों की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह को संचालित करने सहित अन्य आरोप होने की बात भी सामने आई थी। सूत्रों का कहना है कि ऐसा आरोप है कि परविंदर द सिंह ऑर्गेनाइजेशन नामक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाता है और उसने डार्क वेब का इस्तेमाल कर मादक पदार्थ बेचे। उन्होंने दावा किया कि मादक पदार्थ की बिक्री से मिली रकम क्रिप्टो करेंसी के जरिए एकत्रित की गई। परमिंदर नरूला के ई-वॉलेट से ईडी ने 268 बिटकॉइन जब्त किए थे। नरूला बंधुओं पर अमेरिका और दुबई में रहकर डॉर्क वेब मार्केट पर प्रतिबंधित दवाओं और ड्रग्स तस्करी का आरोप है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments