हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में नशे के प्रयोग में लाए जाने वाले इंजेक्शन की तस्करी करने आए बढ़ेडी राजपुतान के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 22 प्रतिबंधित इंजेक्शन और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात पुलिसकर्मी मोहल्ला पांवधोई में गश्त करते हुए जा रहे थे। उमर मस्जिद के पास खाली मैदान में एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी पर बैठा था। पुलिसकर्मियों को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा उसे पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी राव उवेश अली निवासी ग्राम बढेड़ी राजपुतान बहादराबाद के कब्जे से 33 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। आरोपी ने पूछताछ में कबूला है कि नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए ज्वालापुर आया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
नशे के 33 इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
RELATED ARTICLES