पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, दो आवासीय पट्टों पर कब्जे का है आरोप एक ग्रामीण ने कुछ लोगों पर उसके दो आवासीय पट्टों की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव बेलड़ा निवासी नत्था सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव में ही दो आवासीय पट्टे हैं। आरोप है कि कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से दोनों आवासीय पट्टों की रजिस्ट्री कर ली और 22 मई को जबरन कब्जा कर लिया। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से नत्था सिंह व उनके पुत्र गजेंद्र पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नीतू उर्फ सतेंद्र, बिंदर और जोगिंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।I
जमीन की फर्जी तरीके से कराई रजिस्ट्री विरोध पर पिता-पुत्र पर हमला
RELATED ARTICLES







