ज्वालापुर इंटर कॉलेज प्रांगण में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से असहाय बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा सवारी की सुविधा शुरू की गई। असहाय बुजुर्ग फोन नंबर पर संपर्क कर लाभ ले सकते हैं। साथ ही कई मुद्दों चर्चा हुई। बैठक में सर्वप्रथम उत्कर्ष बैंक की तरफ से सुविधा के बारे में संगठन सदस्यों को जानकारी दी गई। बताया कि दो वर्ष के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 9.1% ब्याज तथा बचत खाते पर 6% ब्याज देता है। जो अन्य बैंकों की अपेक्षा अधिक है। सभी सदस्यों को बैंक मे धन जमा कर अधिक ब्याज का लाभ लेने की राय दी।
अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि ऐसा देखने में आया है कि कुछ लाचार एवं सीनियर वरिष्ठ नागरिक सवारी के अभाव में अस्पताल नहीं जा पाते हैं। संगठन ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर असहाय वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी के समय या इमरजेंसी में अस्पताल आने जाने के लिए ई-रिक्शा की सुविधा देने का निर्णय लिया है। सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 9264991075 या 9837472421 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही शास्त्री नगर कॉलोनी की मेन रोड और शारदानगर अंडरपास के समीप स्पीड ब्रेकर का निर्माण, शास्त्री नगर में जर्जर बिजली के खंभों को बदलने की भी मांग उठाई गई। इस दौरान विद्यासागर गुप्ता, सुखबीर सिंह, एससीएस भास्कर, हरदयाल अरोड़ा, महेंद्र सिंह चौहान, रामबचन सिंह, रामसागर सिंह, सुभाष ग्रोवर, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।