Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसीडीओ का चढ़ा पारा पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी

सीडीओ का चढ़ा पारा पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी

रुद्रपुर/गदरपुर। रविवार दोपहर सीडीओ मनीष कुमार गदरपुर पहुंचे। उन्होंने आनंदपुर व कूल्हा गांव में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, जन-मन आवास, जलजीवन मिशन आदि के कार्यों को देखा। गांवों में सड़क पर पाइप बिछाने के बाद गड्ढे देख उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यदायी संस्था और विभाग जिम्मेदार हैं। उन्होंने पेयजल निगम के जेई सेे कहा कि सभी गांवों का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराएं। वहां पर बीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

सीडीओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। गदरपुर के आनंद खेड़ा व कूल्हा में जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए बीचोबीच सड़क खोदकर छोड़ने पर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने पेयजल निगम को निर्देश दिए कि जिन गांवों में सड़क खोदी जा रही है, उनको आवागमन के योग्य बनाएं। यदि एक पखवाड़े में सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

धान की जगह मक्का की खेती करें किसान : सीडीओ
रुद्रपुर। ग्रामीण विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने देखा कि खेतों में बड़े पैमाने पर धान की फसल लगी है। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकारी महकमा किसानों को जागरूक नहीं कर पा रहा है। उन्होंने किसानों को बताया कि एक किलो धान को पैदा करने में तीन हजार लीटर पानी की आवश्यकता होती है तो सोचिए कि हम अगली पीढ़ी को पानी का कैसा दर्द दे रहे हैं। किसानों से कहा कि आप धान के बदले मक्का की खेती करें जो बहुत लाभकारी है। संवाद

पीएम आवास देख जताई नाराजगी
रुद्रपुर। गरीबों के लिए केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास का भी सीडीओ ने निरीक्षण किया। पाया कि एक आवास का मानक एक कमरा, किचन व शौचालय के बदले कई कमरे बनाए जा रहे हैं। जो धन के अभाव में अर्द्धनिर्मित पड़े हैं। सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानक अनुरूप ही आवास का निर्माण हो। ताकि समय पर बने सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments