बागेश्वर। जिले के लोगों को ऑनलाइन के जमाने में डाकघर की पार्सल पैकेजिंग सुविधा कम भा रही है। प्रत्येक माह पांच से दस की गिनती के बीच के लोग सुविधा का लाभ लेते हैं। डाक विभाग ने वर्ष 2022 में सुविधा को लांच किया था। जिले के मुख्य डाकघर में यह सुविधा वर्ष 2023 से शुरू हुई। ऑनलाइन व्यापार करने वाल को अच्छी पैकेजिंग उपलब्ध कराने के लिए डाकघर में सुविधा शुरू की गई थी। बीते डेढ़ साल में 124 लोगों ने ही सुविधा का लाभ लिया है। पैकेजिंग सुविधा का लाभ देने के लिए जिले के मुख्य डाकघर में अलग से काउंटर बनाया गया है। पैकेजिंग सुविधा में पैकेजिंग सामग्री समेत बॉक्स तैयार करने के बाद 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगाई जाती है।
क्या है डाकघर की पार्सल पैकेजिंग सुविधा
बागेश्वर। पार्सल पैकेजिंग सुविधा में सामग्री के अनुरूप छह प्रकार के बॉक्स पैकेजिंग के लिए डाकघर में उपलब्ध हैं। गत्ते का बॉक्स, नाम चिट, टेपिंग की मदद से पूरा पार्सल सुरक्षित ढंग से पैक किया जाता है। इसे निर्धारित स्थान पर भेजने की सुविधा भी दी जाती है। ग्राहक स्वयं डाकघर से पैकेजिंग सामग्री लेकर और डाकघर से पार्सल को पैक करवा सकता है।
डाकघर में पार्सल पैकेजिंग का मूल्य
बॉक्स के प्रकार – बाॅक्स मूल्य – पैकेजिंग मूल्य
स्माल – 22 – 30
मीडियम – 30 – 40
लार्ज वन – 37 – 50
लार्ज टू – 45 – 53
लार्ज थ्री – 112 – 133
लार्ज फोर – 134 – 159
कोट
डाकघर में पार्सल पैकेजिंग की सुविधा दी जाती है। ग्राहक पैकेजिंग सुविधा की जानकारी डाकघर से प्राप्त कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। – पुष्पलता बिष्ट अधिकारी, पोस्टमास्टर, डाकघर बागेश्वर।