Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डमहिला कॉलेज में की तालाबंदी समर्थ पोर्टल में तकनीकी खराबी: फीस जमा...

महिला कॉलेज में की तालाबंदी समर्थ पोर्टल में तकनीकी खराबी: फीस जमा ना होने पर MBPG के छात्रों का फूटा गुस्सा

महिला महाविद्यालय में एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया सुबह 10 बजे जैसे ही शुरु हुई छात्र नेताओं ने कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया का विरोध करते हुए काउंसलिंग स्थल पर तालाबंदी कर दी। छात्रों ने भीषण गर्मी के बीच अधूरी तैयारियों के साथ प्रवेश प्रक्रिया कराए जाने का विरोध किया। काफी समय तक छात्रों की प्रवेश समिति से झड़प होती रही। छात्र नेताओं ने प्रवेश लेने के लिए कॉलेज पहुंचे छात्रों को समर्थ पोर्टल की असमर्थता बताते हुए प्रवेश समिति के समक्ष नहीं जाने दिया। विरोध पर उतरे छात्र नहीं माने तो एक बजे के करीब प्रवेश प्रक्रिया रद्द कर दी गई। हल्द्वानी में समर्थ पोर्टल में तकनीकी खराबी और फीस जमा ना होने के विरोध में एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को प्रवेश प्रक्रिया रुकवा दी। छात्रों ने महिला महाविद्यालय में तालाबंदी भी की और उच्च शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रवेश समिति के साथ काफी समय तक छात्रों की तीखी बहस भी हुई। छात्रों ने समर्थ की तकनीकी खराबियों का हवाला देकर प्रवेशार्थियों को भी वापस लौटा दिया।

छात्र नेता उमा शंकर तिवारी का कहना समर्थ पोर्टल पर फीस जमा करने का विकल्प नहीं खुला है। बिना फीस जमा किए छात्रों के प्रवेश सत्यापित नहीं हो रहे हैं। पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों के चलते छात्रों के विषय भी नहीं बदल पा रहे हैं। ऐसे में छात्रों को भीषण गर्मी में बार-बार कॉलेज के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। छात्र नेता यश कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग अधूरी तैयारियों के बीच प्रवेश प्रक्रिया करा रहा है। समर्थ पोर्टल पर तकनीकी खराबी के चलते विषय नहीं बदल पा रहे हैं और ना ही उसमें त्रुटि सुधार हो पा रहा है।कई छात्रों को इंटर की मार्कशीट, टीसी-सीसी प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं। उन्हें प्रार्थना पत्र में निर्धारित समय पर अपने दस्तावेज जमा करने होंगे।बीएससी स्नातक सेमेस्टर में कई छात्रों ने कंप्यूटर साइंस विषय के लिए आवेदन किया है, लेकिन कंप्यूटर साइंस में सीटें सीमित हैं। समर्थ पोर्टल पर तकनीकी दिक्कत के कारण विषय भी नहीं बदल पा रहे हैं। ऐसे में छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। प्रवेश समिति की ओर से पोर्टल में तकनीकी दिक्कतें दूर होने पर छात्रों को फोन के माध्यम से सूचित करने की बात कही जा रही है। छात्रों ने समर्थ पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को जल्द दूर करने और फीस जमा करने का विकल्प जल्द दिए जाने की मांग की है ताकि छात्रों को प्रवेश के लिए कॉलेज के चक्कर ना काटने पड़ें। इस अवसर पर छात्र नेता रक्षित बिष्ट, हर्ष शर्मा, निश्चय शर्मा, चंदन नगरकोटी, तनिष्क गोस्वामी, आर्यन बेलवाल आदि मौजूद रहे।

प्रवेश सत्यापित करने के लिए फीस का विवरण देना जरुरी
समर्थ पोर्टल पर प्रवेश सत्यापित करने के लिए फीस का विवरण देना जरुरी है लेकिन पोर्टल पर फीस जमा करने की व्यवस्था अभी नहीं हुई है। ऐसे में छात्रों को प्रवेश सत्यापित नहीं हो पा रहा है। फिलहाल काउंसलिंग कमेटी छात्रों के समर्थ पोर्टल पर चढ़े ऑनलाइन दस्तावेज को सत्यापित कर दस्तावेज जमा कर रही है, लेकिन फीस जमा करने की व्यवस्था ना होने के कारण प्रवेश सत्यापित नहीं हो पा रहा है। फीस जमा करने का विकल्प खुलने पर ही छात्र फीस जमा कर प्रवेश पूर्ण कर सकेगा। कई छात्रों ने विषय नहीं भरे हैं या ऐसे विषय भर दिए हैं जिनमें सीटे सीमित होने पर प्रवेश मिलना मुश्किल है। प्रवेश समिति समर्थ पोर्टल पर छात्रों के विषयों में बदलाव नहीं कर पा रही है। इस कारण छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments