रुद्रपुर। आमजन को घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने जलजीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना चलाई है। गांव-गांव पाइपलाइन बिछाकर घर-घर पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। इसके लिए कार्यदायी संस्थाएं गांव-गांव सड़कें खोदकर पाइपलाइन तो बिछा रही हैं लेकिन उनको अच्छी तरह से पाटना भूल जा रही हैं। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। जिले में जलजीवन मिशन की 333 योजनाएं संचालित हैं। पेयजल निगम आधे से अधिक योजनाओं के पूरा होने का दावा कर रहा है। सभी योजनाओं को जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य है। योजना के तहत लाइन बिछाने के लिए गांव-गांव सड़कों को खोदा है। आलम यह है कि सड़कों को खोदकर मिट्टी से तो पाटा गया है पर मिट्टी के नीचे बैठ जाने से सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं।
रविवार को गदरपुर के आनंद खेड़ा व कूल्हा गांव में योजनाओं के निरीक्षण के दौरान सीडीओ को गांवों में पाइपलाइन के लिए खोदी गईं कोई भी सड़क चलने के योग्य नहीं मिलीं, जबकि कार्यदायी संस्थाओं को सड़क को चलने योग्य बनाने के लिए भी धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। ईई पेयजल निगम ज्योति पालनी ने बताया कि सीसी, पिच रोड आदि के लिए विभाग कार्यदायी संस्था को मरम्मत के लिए धनराशि आवंटित कर देता है, जबकि कच्ची सड़कों के लिए पाइपलाइन का काम कर रही संस्था को ही ठीक कराना होता है। हर घर जल के लिए गांव-गांव पाइपलाइन बिछाई गई है। अक्सर देखा जा रहा है कि सड़कें चलने योग्य नहीं रह गई हैं। विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सड़कों को चिह्नित करते हुए सभी की मरम्मत कराएं। – मनीष कुमार, सीडीओ।







