रुद्रपुर/पंतनगर। ग्राम हिमकरा थाना नबावगंज जिला बरेली निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका भाई देवीदास आजादनगर ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहकर सिडकुल की हिमालय पोलिटेक प्राइवेट लिमिटेड में 12 साल से सहायक ऑपरेटर था। 22 अप्रैल की दोपहर भाई फैक्टरी में काम कर रहा था। इसी बीच कंपनी के प्रबंधक और प्रोडक्शन इंचार्ज तिलक ने उसके भाई को मशीन की ब्लड बदलने के लिए कहा। भाई ने ब्लेड बदलने की कोई जानकारी नहीं होने पर मना किया तो दोनों ने उसे धमकाकर जबरदस्ती बिना किसी सुरक्षा उपकरण दिए ब्लेड बदलने भेज दिया था। इसके बाद मशीन को चालू कर किया।
जिससे उसके भाई के दोनों हाथों के पंजे ब्लेड से कट गए थे। उसके भाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तीन मई को अस्पताल से डिस्चार्ज करा दिया। कंपनी ने इलाज का खर्च और क्षतिपूर्ति देने से इन्कार कर दिया था, जबकि उसके भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। सिडकुल की एक कंपनी में मशीन की ब्लेड बदलने के दौरान हुए हादसे में सहायक ऑपरेटर के दोनों हाथ के पंजे कट गए। घायल के भाई ने कंपनी प्रबंधन पर जबरन ब्लेड बदलवाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से उसके भाई के दोनों हाथ के पंजे कट गए और वह भविष्य में किसी कार्य करने लायक नहीं रह गया है। भाई के दो छोटे छोटे बच्चे हैं और उनके सामने भी रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। पुलिस ने कंपनी प्रबंधक और प्रोडक्शन इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सहायक ऑपरेटर के दोनों हाथ के पंजे कटे
RELATED ARTICLES