अल्मोड़ा। ढटवालगांव में सोमवार को शांति देवी के आवासीय भवन से कुछ दूरी पर स्थापित ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से बिजली के तार टूट गए। तारों के आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट हो गया और इससे निकली चिंगारी से पास में बने घास के लुट्टों में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने यूपीसीएल से प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं शांति देवी ने बताया कि पहले भी ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी। हवालबाग विकासखंड के ढटवाल गांव में ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से बिजली के तार टूट गए और उनमें शॉर्ट सर्किट हो गया। तारों से छूटी चिंगारी से ग्रामीणों को 12 घास के लुट्टे जल गए। ग्रामीणों की सतर्कता से सिर्फ 10 मीटर दूर स्थित आवासीय भवन सुरक्षित बच गया। आए दिन इस तरह की घटना होने से आसपास के लोगों में दहशत है। वहीं यूपीसीएल के ईई कन्हैया जी मिश्रा ने कहा कि मौके पर टीम भेजकर निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
शॉर्ट सर्किट से 12 घास के लुट्टे जले
RELATED ARTICLES