एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश के रहने वाले शिकायतकर्ता के साथ नामी ट्रेडिंग कंपनी का अधिकारी बताकर ठगी की थी। शेयर व स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर विभिन्न लिंक भेजकर एवं शेयर ट्रेडिंग के लिए खाता खुलवाकर झांसे में लिया गया। विश्वास में लेकर एक करोड़ 39 लाख 78 हजार की धोखाधड़ी की गई थी। साक्ष्य के आधार पर आरोपी को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया। कंपनियों की फर्जी वेबसाइट तैयार कर खुद को अलग-अलग शेयर मार्केट, स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी का अधिकारी बताकर ठगी करने वाले को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि व्हाट्सएप कॉल और मैसेज करके स्टॉक ट्रेडिंग, शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी देकर लाभ कमाने का प्रलोभन दिया जाता था। इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर एप डाउनलोड कराकर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी।
निवेश का लालच देकर एक करोड़ 39 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
RELATED ARTICLES