सेलाकुई थाना क्षेत्र की किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को यूपी के शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया गया। नाबालिग को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई थी। 13 मई को उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सेलाकुई थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया, सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में किशोरी एक युवक के साथ जाती हुई नजर आई। उसकी पहचान पीलीभीत जिले के नूर हसन के रूप में हुई। बताया कि वह सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करता था और किशोरी के घर के पास किराये के कमरे में रहता था।
जानकारी जुटाने पर पता चला कि किशोरी करीब छह माह से युवक के संपर्क में थी। थाना प्रभारी ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद ली गई। आरोपी की लोकेशन यूपी के शाहजहांपुर में ट्रेस हुई। पुलिस की एक टीम को वहां रवाना किया गया। टीम करीब दो सप्ताह से किशोरी की तलाश में जुटी थी। बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी के ठिकाने पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को भी उसके पास से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के मेडिकल और बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट और शादी के लिए मजबूर करने संबंधी धाराओं को बढ़ाया गया।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म किशोरी के कमरे के पास रहता था युवक
RELATED ARTICLES