अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में नए सत्र में प्रवेश शुरू होते ही छात्र संगठनों ने हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रसंघ चुनाव की तैयारी कर रहे संगठनों की विद्यार्थियों को अपने पक्ष में करने की योजना है। इस बार ऑनलाइन प्रवेश से उनकी यह योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है और पिछली बार विद्यार्थियों की भीड़ से गुलजार रहने वाले हेल्प डेस्क में सुनसानी छाई हुई है।
एसएसजे परिसर में एक जून से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश शुरू हो गए हैं। परिसर में छात्रसंघ चुनाव को ध्यान में रखते हुए सक्रिय छात्र संगठनों में नए विद्यार्थियों को अपने पक्ष में करने की होड़ मची रहती है। यहीं मौका होता है जब छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में जुटे विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों की प्रवेश संबंधी समस्याओं का समाधान कर उन्हें संगठन से जोड़ते हैं। इस बार समर्थ पोर्टल ने छात्र संगठनों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होने से अब हेल्प डेस्क महज शोपीस बनकर रह गए हैं।
प्रचार का है बेहतर माध्यम
अल्मोड़ा। परिसर में नए प्रवेश होने के साथ ही छात्रसंघ की तैयारी में जुटे छात्र नेताओं के लिए हेल्प डेस्क प्रचार का बेहतर माध्यम है। संभावित दावेदारों के लिए यह प्रचार के साथ ही नए मतदाताओं जोड़ने का अच्छा मौका होता है।