Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डदून अस्पताल में भर्ती बढ़ने लगा डेंगू का खतरा दो संदिग्ध मरीज...

दून अस्पताल में भर्ती बढ़ने लगा डेंगू का खतरा दो संदिग्ध मरीज मिले

रुक-रुककर हो रही बारिश ने एक बार फिर से डेंगू का खतरा बढ़ा दिया है। दून अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगू के दो संदिग्ध मरीज भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। दोनों मरीजों की कार्ड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और एलाइजा रिपोर्ट का इंतजार है। दून अस्पताल की मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि बुधवार को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डेंगू के दो मरीज भर्ती हुए थे। इसमें एक मरीज की उम्र 45 साल (पुरुष) और दूसरे मरीज की उम्र 49 (महिला) साल है। एक मरीज उत्तराखंड के काशीपुर और दूसरा मरीज बिजनौर का निवासी है। डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि इन दोनों मरीजों की हालत ठीक है। मरीज बुखार के साथ भर्ती हुए थे। अन्य लक्षण भी सामान्य हैं, लेकिन डेंगू कार्ड टेस्ट पॉजिटिव आई है।

उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ रहे
डॉ. अंकुर ने बताया कि गर्मी में उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़ गए हैं। ऐसे में ओपीडी भी बढ़ गई है। कुछ मरीजों को भर्ती करके इलाज करना पड़ रहा है। अगर मरीजों के लक्षण डेंगू जैसे होते हैं तो जांच करवाई जाती है। इसी जांच में दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। इसके अलावा अभी चिकनगुनिया, मलेरिया के मरीज नहीं आ रहे हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
घर के बाहर या अंदर जलभराव न होने दें।
रात को सोते समय मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।
घर से बाहर निकलने पर फुल आस्तीन के कपड़े पहनें।
घर का बना सादा खाना खाएं।
शरीर में पानी की कमी न होने दें।
बाहर का तला भुना और मसालेदार खाना न खाएं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments