सहसपुर क्षेत्र में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। हाल ही में खुशहालपुर में लूट के बाद चकराता ब्लॉक में फिर से चोरी की घटना हो गई। पुलिस को दी तहरीर में थाना क्षेत्र के शंकरपुर रोड, डाकबंगला के पास निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि सात जून को सुबह छह बजे वह परिवार के साथ अपनी मां का इलाज कराने दिल्ली गए थे। बताया कि शनिवार की सुबह चार बजे घर वापस लौटे तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। बताया कि पीछे और अंदर के दरवाजों के सभी ताले टूटे थे। आलमारी का लॉकर भी टूटा था। सहसपुर थाना क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी के घर से चोर करीब 70 हजार की नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए।
उन्होंने बाथरूम में लगे नल तक को भी नहीं छोड़ा।सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। ग्राम विकासनगर अधिकारी ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। सारा सामान बिखरा हुआ था। बताया कि आलमारी में रखी करीब 70 हजार की नकदी, पूजा स्थल पर रखा चांदी का नारियल, मूर्ति, कलश, नाक की लौंग और इयररिंग गायब थे। बताया कि चोर बाथरूम में तोड़फोड़ कर नल तक उखाड़ कर ले गए। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।







