कांडा/बागेश्वर। कांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन लगने के बाद भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट का पद सृजित न होने से यह दिक्कत आई है। तहसील क्षेत्र की करीब 40 हजार आबादी को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला मुख्यालय या अल्मोड़ा पर निर्भर रहना पड़ता है। 21 मार्च को कांडा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की गई थी लेकिन रेडियोलॉजिस्ट का पद सृजित नहीं किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने कांडा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने की बात कही थी, अब तक अल्ट्रासाउंड कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। मशीन दो महीने से केंद्र में धूल खा रही है। कांडा के सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर सिंह गढि़या, कमस्यारघाटी के सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने से कांडा क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
कोट – कांडा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड के लिए जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। कपकोट के रेडियोलाॅजिस्ट सप्ताह में तीन दिन कांडा में अल्ट्रासाउंड करेंगे। -डॉ. देवेश चौहान, एसीएमओ, बागेश्वर
अल्ट्रासाउंड मशीन तो आ गई पर संचालन शुरू नहीं हो सका
RELATED ARTICLES