हरिद्वार। यातायात पुलिस की ओर से पिछले दिनों शिव मूर्ति चौक, वाल्मीकि चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे से गुजरावाला से लेकर चंडीचौक, ललतारौ पुल के बीच वनवे सिस्टम लागू किया गया था। शहर में वनवे व्यवस्था का पालन न करने वाले वाहनों के खिलाफ दूसरे दिन भी यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। 127 ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम के चालान काटे गए, जबकि 15 वाहनों को सीज किया गया है। कुछ ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और विक्रम चालक वनवे सिस्टम को तोड़ रहे थे। ऐसे में यातायात पुलिस सड़क पर उतर आई थी। सोमवार को भी यातायात पुलिस ने कार्रवाई की थी। एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि वाहनों के चालान किए जा रहे हैं।
15 सीज वनवे का उल्लंघन करने पर 127 वाहनों के चालान
RELATED ARTICLES