हरिद्वार। रेलवे स्टेशन से यात्री का मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी किया मोबाइल बरामद कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश राणा निवासी संजय नगर, बरेली सोमवार को हरिद्वार से बरेली के लिए दून एक्सप्रेस में सवार हो रहा था। तभी किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। शिकायत मिलते ही तुरंत आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गई। कुछ ही घंटें के अंदर स्टेशन परिसर से आरोपी आरोपी हैदर अली निवासी बैरागी कैंप बजरीवाला थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
रेलवे स्टेशन से चोरी किया यात्री का मोबाइल आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES