रुद्रपुर। खटीमा में पुलिस ने स्मैक तस्करी में एक वेल्डर को गिरफ्तार किया है। वेल्डर एक साल पहले ही स्मैक तस्करी के मामले में जमानत पर छूटा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि मंगलवार की सुबह खटीमा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि प्रेम टाकीज के पास खाली मैदान में एक व्यक्ति स्मैक बेचने के लिए खड़ा है। इस पर कोतवाल मनोहर सिंह दशौनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 42.64 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम समीर अहमद उर्फ चांद निवासी वार्ड नंबर पांच, नूरी मस्जिद के पास इस्लामनगर खटीमा बताया। समीर ने बरामद स्मैक पुराना गिधौर नानकमत्ता निवासी सुवैग सिंह उर्फ छुबैद उर्फ छैगी से खरीदकर लाने की बात स्वीकारी। कहा कि वह स्मैक को खटीमा क्षेत्र में बेचता है। एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी आदतन नशा तस्कर है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तीन और हत्या का एक केस दर्ज है।