महिला को ऑनलाइन शाॅपिंग में छूट का लालच देकर साइबर ठगों ने उसके खाते से 25 हजार रुपये उड़ा दिए। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर निवासी सुमन हमेशा से ही ऑनलाइन सामान मंगाती हैं। महिला के मोबाइल पर बृहस्पतिवार सुबह एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का कर्मचारी बोल रहा है। कंपनी की तरफ से ऑनलाइन सामान की खरीदारी करने वाले ग्राहकों की सूची तैयार की गई। इस सूची के आधार पर नियमित शॉपिंग करने वाले ग्राहक को कंपनी की तरफ से खरीदारी पर छूट प्रदान की जा रही है।
उसने महिला को बताया कि सूची में उनका भी नाम है। वह ऑनलाइन शॉपिंग में छूट पाना चाहती हैं तो उन्हें कुछ औपचारिकता पूरी करनी होगी। उसने बताया कि उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया है। इस लिंक को ओपन कर वह जरूरी औपचारिकता पूरी कर सकते हैं। उसकी बातों में आकर महिला ने लिंक को ओपन कर दिया। इतना करते ही खाते से 25 हजार रुपये की रकम साफ हो गई। जब इसका मैसेज आया तो महिला को ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने पुलिस ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
ऑनलाइन शॉपिंग में छूट का झांसा देकर 25 हजार उड़ाए
RELATED ARTICLES







