बाजपुर। हल्द्वानी स्टेट हाइवे स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर रेलवे पटरी ठीक करने के लिए खोदी गई सड़क के गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सबकुछ जानते हुए भी रेलवे विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। एक पखवाड़ा पहले रेलवे विभाग की ओर से मुख्य मार्ग स्थित क्रॉसिंग पर रेलवे पटरी का मरम्मत कार्य किया था। इस दौरान रेलवे पटरी के पास खोदी गई सड़क के गड्ढों को ऐसे ही छोड़ दिया गया। इन गड्ढों में आने जाने वाले दुपहिया सहित अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिससे क्राॅसिंग पर जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। नागरिकों ने गड्ढों को जल्द ठीक करने की मांग की है। हालांकि रेलवे विभाग के अधिकारी इन गड्ढों को जल्द ठीक करने की बात कर रहे हैं।
रेलवे पटरी के पास सड़क के गड्ढे बने परेशानी का सब
RELATED ARTICLES