काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन की ओर से हर वर्ष हरिद्वार में आयोजित किया जाने वाला तीन दिवसीय किसान कुंभ रविवार से शुरू हो गया है। जिले से बड़ी संख्या में भाकियू के सदस्य किसान कुंभ में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना हो गए। किसानों की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ उधम सिंह नगर में प्रमुख रूप से बाजपुर का भूमिधरी किसान आंदोलन और पतरामपुर में किसानों के मकान और दुकानों को तोड़ने का मामला भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। तराई में बेमौसमी धान पर रोक लगाने का मुद्दा तथा सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाने की तैयारी है। भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता और प्रदेश महामंत्री दर्शन सिंह देओल आदि कई नेता इस कुंभ में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं।
भूमिधरी आंदोलन और बेमौसमी धान पर रोक का मुद्दा गूंजेगा
RELATED ARTICLES