काशीपुर। कॉलोनी निवासी मनदीप सिंह सेठी ने बताया सोमवार सुबह उन्हें कॉलोनी एक तेंदुआ घूमते दिखा। शोर मचाने पर वह भाग गया। उन्होंने बताया लगभग डेढ़ महीने पहले भी कॉलोनी में देर रात तेंदुआ दिखाई दिया था। तब सूचना देने पर वन विभाग की टीम ने रात में ही कांबिंग कर तलाश किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने बताया पास ही स्थित तीर्थ द्रोणासागर से सटे गौविषाण टीले में तेंदुआ रह रहा है। बावजूद इसके विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। खौफ के कारण शाम ढलते ही कॉलोनीवासी घरों में कैद हो रहे हैं। बाजपुर रोड स्थित सिटी नर्सिंग होम वाली कॉलोनी में दोबारा से तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्रवासियों में दहशत है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
बाघ देखने उमड़ी भीड़, बाघ ने देखा तो लगाई दौड़
खटीमा। नई बस्ती पचौरिया गांव में सोमवार सुबह रास्ते की पुलिया पर एक बाघ को बैठा देख लोगों में दहशत फैल गई। वन कर्मियों ने पटाखे बजाकर बाघ को जंगल की ओर भगाया। पचौरिया के पास जंगल में बाघ के घूमने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सोमवार को पुलिया के पास बाघ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तभी अचानक बाघ ग्रामीणों की ओर आने लगा तो भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी। सूचना मिलने पर फोरेस्ट गार्ड मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पटाखे फोड़ने के बाद बाघ जंगल की ओर चला गया। वन कर्मियों ने ग्रामीणों से बाघ से दूरी बनाए रखने और सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने लोगों को जंगल व नालों की ओर न जाने की अपील की। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि श्रीलंका गांव के पास भी बाघ नजर आ रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मन्नू मेहर ने बताया कि पचौरिया और नई बस्ती गांव में आए दिन बाघ नजर आ रहे हैं। इससे गांव के सहमे हुए हैं। वन विभाग से ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है।
कॉलोनीवासियों में दहशत फिर दिखा तेंदुआ
RELATED ARTICLES