लंबे समय से विज्ञान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले प्रो. धीरेंद्र शर्मा का 93 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम के दोस्त रहे प्रो. धीरेंद्र की देह को जौलीग्रांट मेडिकल कॉलेज को दान किया गया। वहीं, दो महीने पहले उनकी पत्नी निर्मला शर्मा का भी निधन हो गया था और उनकी देह भी मेडिकल कॉलेज को दान की गई थी।
इंडियन फ्रेंड साइंस राइटर्स एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के संरक्षक रहे प्रो. धीरेंद्र जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अलावा अमेरिका की एक विवि में प्रोफेसर रहे। एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार बियानी ने बताया, राष्ट्रपति पद पर रहते हुए स्व. एपीजे अब्दुल कलाम एक बार देहरादून आए और उस समय वह प्रो. धीरेंद्र शर्मा के घर भी आए थे। प्रो. धीरेंद्र की पत्नी निर्मला शर्मा अपने घर में जरूरतमंद बच्चों के लिए एक विद्यालय चलाती थीं। इस विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे पढ़ते थे। उसी विद्यालय के बच्चों से मिलने के लिए पूर्व राष्ट्रपति कलाम आए थे।I