मंगलवार को लोगों ने डोभाल चौक के पास प्रदर्शन किया था। इसमें दो घंटे तक पुलिया नंबर छह पर जाम भी लगाया गया। आक्रोशित भीड़ वहां से आरोपी सोनू भारद्वाज के घर भी पहुंच गई। वहां पर पथराव हुआ और गेट व ग्रिल तोड़ दिए गए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में सड़क जाम करने, पथराव करने और लोगों को उकसाने के आरोप में विनीत उर्फ बंटू, राम कंडवाल, सुरेश शाह, अनिल डोभाल, आशीष व 25 अन्य के खिलाफ मुकदमा बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो में आरोपियों की पहचान की जा रही है। गोलीकांड के विरोध में सड़क जाम करने और आरोपी के घर में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल समेत पांच नामजद व 25 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।
यातायात बाधित करने और आरोपी के घर में तोड़फोड़ करने वालों पर मुकदमा
RELATED ARTICLES