अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में धरने दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि रोजाना पांच से छह घंटे बिजली कटौती की जा रही है। लोग विरोध कर रहे हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बिजली कटौती बंद करने और लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। बृहस्पतिवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा बिना आंधी के दौरान कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाती है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बीते एक माह से क्षेत्र में बिजली और पानी का संकट बना हुआ है। विधायक ने न तो जनता दरबार लगाया न संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार लोगों को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं करवा पा रही है।
जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल ने अधिशासी अभियंता से जीवनगढ़, रसूलपुर, डॉक्टर गंज, नवाबगढ़ आदि क्षेत्र को नवाबगढ़ फीडर से जोड़ने की मांग की। जिला महासचिव राजीव शर्मा, निवर्तमान सभासद शम्मी प्रकाश ने कहा कि अधिकारी फोन करने पर स्थिति की जानकारी नहीं देते और फोन बंद कर लेते हैं। ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर ने कहा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पीसीसी सदस्य संजय जैन, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कितेश जायसवाल, सुरेंद्र शर्मा, डॉ. सुभाष चंदेल, पम्मी देवी, भरत नेगी, मनोज चौहान, विनय जायसवाल, धीरज बॉबी नौटियाल, नईम अहमद, महबूब अली, मनोज चौहान, मायाराम, दुलीचंद उपस्थित रहे।
जनसमस्या उठाने पर मुकदमा शर्मनाक
प्रेस को जारी बयान में पूर्व शहर अध्यक्ष और निवर्तमान सभासद शम्मी प्रकाश ने जन प्रतिनिधियों और लोगों पर मुकदमा दर्ज किए जाने को शर्मनाक बताया। कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं देते, लोग बिजलीघर पहुंचे तो अधिकारियों ने झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। अगर मुकदमे वापस न लिए गए तो लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। वहीं, जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता कर मुकदमे को गैर जिम्मेदाराना बताया। कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों को जनहित में मुकदमा वापस लेना चाहिए। इस मौके पर मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार, हाजी मोहम्मद असद आदि उपस्थित रहे।
विरोध में लामबंद होंगे जनप्रतिनिधि
प्रेस को जारी बयान में पूर्व वरिष्ठ सभासद धर्मेंद्र ठाकुर ने कहा कि बिजली कटौती का विरोध कर रहे पूर्व सभासद अंकित जोशी और आम लोगों पर मुकदमे से भारी रोष है। जिम्मेदार अधिकारी लोगों की समस्या का हल नहीं कर रहे हैं। उल्टा लोगं पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। कहा कि ऊर्जा निगम के विरोध में जनप्रतिनिधि लामबंद होंगे। वहीं, पूर्व सभासद के पक्ष में पछवादून गढ़वाल सभा भी आ गई है। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बिंजोला ने मुकदमे की निंदा की।