Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डलोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत उत्तराखंड में झमाझम बारिश

लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत उत्तराखंड में झमाझम बारिश

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी जिलों में कई जगहों पर रुक-रुक कर तेज बारिश देखने को मिली. वहीं पर्वतीय जनपदों में भी कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है. इस सबके बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह बारिश के जारी रहने की उम्मीद लगाए है. वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश में लगातार भीषण गर्मी से राहत देने वाली बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार ही राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। खास बात यह है कि लगातार हो रही भीषण गर्मी के कारण लोग भी फिलहाल मौसम से कुछ राहत की उम्मीद कर रहे थे. आखिरकार तापमान में भारी इजाफा होने के बाद एका एक प्री मानसून की दस्तक ने गर्मी के असर को कम कर दिया है. गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर यह भी है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह बारिश देखने को मिलेगी. जिससे तापमान में भी गिरावट महसूस की जाएगी।

राजधानी देहरादून समेत मैदानी जिलों में तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा था. खास तौर पर दिन के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई थी और हीट स्ट्रोक के कारण लोगों को अस्पताल तक का रुख करना पड़ रहा था. अब इन सब स्थितियों से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है और पिछले 24 घंटे से ही रुक-रुक कर बारिश होने के कारण तापमान में भारी गिरावट भी रिकॉर्ड की गई है। राजधानी देहरादून में ही 5 डिग्री से ज्यादा तापमान गिर चुका है और इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक होने के कारण अब आने वाले दिनों में भी इसी तरह बारिश के बदस्तूर जारी रहने की संभावना है। हालांकि अब शासन प्रशासन गर्मी के बाद मानसून सीजन में बारिश को लेकर तैयारी में जुट गया है. हालांकि देहरादून में बारिश थोड़ी ही देर के लिए रिकॉर्ड हुई है। लेकिन इससे तापमान में आई गिरावट ने सभी को बड़ी राहत दी है. मसूरी में हुई बारिश पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने अचानक करवट बदली। मसूरी में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई व मौसम सुहावना हो गया। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली और लोगों ने जमकर बारिश का आनंद लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments