Saturday, November 15, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डकार्यों की धीमी गति पर अधिकारियों की लगाई फटकार मानसून से पहले...

कार्यों की धीमी गति पर अधिकारियों की लगाई फटकार मानसून से पहले हल्द्वानी की सड़कों पर उतरी DM वंदना

हल्द्वानी: मानसून के मद्देनजर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्र और आपदा को लेकर धरातल पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने काठगोदाम स्थित कलसिया नाला और प्रेमपुर लोशज्ञानी, रकसिया नाले पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के दौरान पहाड़ों से आने वाले मलबे से कलसिया और रकसिया नाले विकराल रूप धारण कर लेते हैं, जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पिछले साल आपदा में नाले को भारी नुकसान पहुंचा। 30 करोड़ की लागत से नाले की मरम्मत और चैनेलाइज किया जा रहा है। करीब 1500 मीटर नाले में वर्तमान में तीन स्थानों पर कार्य किया जा रहा है। रकसिया नाले को 3 से 4 मीटर भूमिगत कर नाले के ऊपर सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। लेकिन काम की धीमी गति होने पर अधिकारियों को नाराजगी जाहिर करते हुए वर्करों की संख्या को बढ़ाने को कहा। ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण कर लोगों को जलभराव से निजात मिल सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर निगम और सिंचाई विभाग को तीन दिन के भीतर मशीन और मैनपावर बढ़ाते हुए शहर के अलग-अलग नालों और नहर की सफाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने तहसीलदार हल्द्वानी को निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर सफाई कार्य की सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को स्थानीय लोगों ने बताया कि पनचक्की चौराहे के निकट बारिश के समय में जलभराव होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस संबंध में राजस्व,सिंचाई, वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त समिति गठित करते निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा देवखडी नाले में 13 लाख की धनराशि से वन विभाग द्वारा आपदा मद के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा डीएम ने हल्द्वानी शहर के 13 चौराहे के चौड़ीकरण को लेकर भी अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि को एक सप्ताह के भीतर नरीमन चौराहे और लालडांट चौराहे के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर निगम , राजस्व विभाग को निर्देश दिए की जिन चौराहों पर कार्य पूर्ण हो गया है वहां अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड 12 मीटर तक चौड़ी प्रस्तावित है और जल्द चौड़ीकरण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments