Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डएडीजी ने की बैठक पुलिसकर्मियों को मिश्रित आबादी क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता...

एडीजी ने की बैठक पुलिसकर्मियों को मिश्रित आबादी क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश

जुलाई से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले की सुरक्षा के लिए एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने मिश्रित आबादी में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन स्थानों को चिह्नित करने को भी कहा है जहां पहले झगड़े, बवाल आदि हुए हैं। एडीजी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिलों के पुलिस प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून, टिहरी के पुलिस कप्तान बैठक में मौजूद रहे। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीजी ने विभिन्न स्तरों पर सतर्कता बरतने को कहा है।

ये दिए निर्देश
संबंधित जिले ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल का समय से आकलन कर लें।
कांवड़ मेला क्षेत्र को जोन, सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की जाए।
पूर्व में घटित घटनाओं और यातायात संबंधित समस्याओं का समय से आकलन करें।
पूर्व में बोटलनेक्स प्वाइंट में नियुक्त होने वाले अधिकारियों से लगातार फीडबैक लिया जाए। इसी आधार पर इस वर्ष की कार्ययोजना तैयार की जाए।
अंतरराज्यीय बैरियरों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाए। कोई क्रियाशील नहीं है तो उसे समय से ठीक कराएं।
मेले में तैनात होने वाले पुलिस बल के लिए रुकने और खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
कांवड़िये क्या करें और क्या न करें, इसके लिए यात्रा मार्ग पर होर्डिंग और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से प्रचार-प्रसार किया जाए।
कांवड़ शिविर लगाने वाली संस्थाओं का समय से शत-प्रतिशत सत्यापन करा लिया जाए।
अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सावधानी बरती जाए और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और लाउडस्पीकर लगाए जाएं।
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए। इस फोर्स की समय-समय पर ब्रीफिंग की जाए।
कांवड़ मेले से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली न्यूज आदि की लगातार निगरानी की जाए।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments