Saturday, November 15, 2025
advertisement
Homeअपराध264 ग्राम चरस के साथ बिहार का तस्कर गिरफ्तार

264 ग्राम चरस के साथ बिहार का तस्कर गिरफ्तार

सेलाकुई थाना पुलिस ने 264 ग्राम चरस के साथ बिहार के तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान धूलकोट के जंगल के पास एक संदिग्ध युवक को घूमते हुए देखा गया। पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 264 ग्राम चरस मिली। युवक की पहचान बिहार के दरभंगा जिले के पचवारा थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद साहनी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह हाल में सेलाकुई की शिवनगर बस्ती में रह रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पिछले साल भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments