मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने पौंधा में आठ बीघा अवैध प्लॉटिंग में बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा निर्माण शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एमडीडीए को सहसपुर ब्लॉक के पौंधा क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिली थी। मंगलवार को सहायक अभियंता शैलेंद्र रावत के नेतृत्व में टीम पौंधा में गुरुकुल रोड पर आरवी एस्टेट के पास पहुंची। यहां आठ बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिग में निर्माण किया जा रहा था। टीम ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए के सचिव बंशीधर तिवारी ने बताया कि कॉलोनाइजर को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्माण रोका नहीं गया। बताया कि अवैध प्लॉटिंग को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में जेई विपिन सैनी, सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।







