सहसपुर थाना क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम युवक से 93 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साइबर थाने में दी शिकायत में धर्मावाला के बद्रीपुर निवासी अवनीश कुमार ने बताया कि उनका इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है। बताया कि 12 जून को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप नंबर से एक व्यक्ति का कॉल आया। उसने बताया कि वह इंडियन ओवरसीज बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहा है। बताया कि क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करने के लिए बैंक ने उन्हें कॉल किया है।
बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उनसे फोन पर बात करेंगे। उसके बाद एक दूसरी कॉल आई, जिसमें व्यक्ति ने स्वयं को बैंक का वरिष्ठ अधिकारी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए प्रकिया बताई। इस दौरान खाते से तीन बार ऑनलाइन करीब 93 हजार रुपये निकल गए। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया, आईटी एक्ट और धोखाधड़ी संबंधी धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।