हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर मृत पड़े मिले युवक के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवक के भाई ने एक महिला और उसके पहले पति पर साजिश के तहत जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने षड्यंत्र और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार श्रीराम पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम खजुरिया थाना माधोटाण्डा कलीनगर जिला पीलीभीत यूपी ने शिकायत दी। बताया कि उसका भाई लक्ष्मण (22) मजदूरी करने के लिए सिडकुल में कुछ महीने पहले आया था। उसे अंजू देवी निवासी झारखंड ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था।
वह लक्ष्मण के साथ चौहान मार्केट रावली महदूद में किराये पर कमरा लेकर रिलेशनशिप में रहने लगी। आरोप लगाया कि 13 जून को अंजू देवी व उसके पहले पति मधु ने साजिश के तहत खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर जान से मार दिया। इसके बाद कमरे में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। 16 जून को को शव सड़ने पर जब कमरे से बदबू आई तो आसपास के लोगों को पता चला। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला था तो लक्ष्मण का शव बरामद हुआ था। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।