सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में रविवार को जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तीकरण देहरादून की ओर से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें 1046 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गईं। 31 लोगों के विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए। शिविर का शुभारंभ आईपीएस एवं सेवानिवृत डीआईजी जगतराम जोशी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. सीएस रावत ने किया गया। शिविर में सर्जन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, कान नाक गला रोग, बाल रोग, दंत रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की स्वास्थ्य जांच की।
शिविर में 20 लोगों को व्हीलचेयर, 90 लोगों को छड़ी, 43 लोगों को बैसाकी, 350 लोगों को आंखों के चश्मे, 30 लोगों को कान की मशीन, दो लोगों को एमआर किट, छह लोगों को कमर बेल्ट और चार लोगों को नी कैप दी गई। इस मौके पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह तोमर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र सिंह राय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद राणा, डॉ. राजीव बजाज, गंभीर सिंह, मुन्ना राम, अंकित जोशी, संजय शर्मा, प्रवीन चौहान, मनोज राठौर आदि उपस्थित रहे।