लक्सर। हरिद्वार के लक्सर के थाना पथरी पुलिस ने फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लक्सर कोतवाली क्षेत्र के की एक युवती के साथ मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश। गौर हो कि पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी पुलिस ने बचने के लिए लगातार ठिकाना बदल रहा था।लेकिन पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सक्रियता से जुटी हुई थी और मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव किया था। पुलिस के मुताबिक बीते 7 जून को एक युवती ने थाने में आकर आरोपी सनी पुत्र राजेश निवासी धनपुरा के विरुद्ध दुष्कर्म व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए महिला उप निरीक्षक शाहिदा परवीन ने आरोपी को धनपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था। जिसको पुलिस टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की गई. जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।